Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

86 साल की महिला फ्लैट में गिरकर हुई बेहोश, लॉक नहीं खुला तो ग्रिल काटकर निकाला


 ठाणे में 86 साल की बीमार महिला को फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी सर्विसेज ने ग्रिल काटकर बचाया है. यह महिला अपने फ्लैट में गिरकर बेहोश हो गई थीं. गेट लॉक हो जाने से अपने कमरे में बंद हो गई थीं.

महाराष्ट्र के ठाणे में फायर ब्रिगेड और नगर निगम के कर्मचारियों ने एक बुजुर्ग महिला की जान बचाई है. यहां 86 साल की महिला अपने फ्लैट में गिरकर घायल हो गई थीं. उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल तक पहुंचाने की कवायद शुरू हुई. लेकिन, अंदर से फ्लैट लॉक था और गेट नहीं खुल रहा था. ऐसे में फायर ब्रिगेड और नगर निगम कर्मचारियों को बुलाया गया. किसी तरह कटर से ग्रिल काटी गई और महिला को बचाया गया.घटना मंगलवार शाम की है. ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि शहर की एक हाउसिंग सोसायटी में बुजुर्ग महिला अपने घर में अकेली थीं और बीमार थीं. हमें घटना के संबंध में सूचना मिली थी. मौके पर दमकल और नगर निगम के कर्मचारियों की टीम पहुंची. फ्लैट का गेट नहीं खुल रहा था. यह अंदर से लॉक था. ऐसे में खिड़की की ग्रिल काटी गई और बुजुर्ग महिला नमिता रक्षित को बचाया गया

Post a Comment

0 Comments